गुजरात सरकार के वन और पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जेपी गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी को भेजे गए सभी चार नमूनों में सीडीवी वायरस पाये गये हैं. जबकि सात दूसरे शेर बेबेसिया प्रोटोजोआ की वजह से मरे हैं. प्रोटोजोआ संक्रमण शेरों की सांस की नली को प्रभावित करता है.
उन्होंने बताया, "हमने बाकी शेरों को संक्रमित इलाके से बाहर निकाल लिया है. इसके अलावा इस इलाके के आस-पास मंडराने वाले शेरों को भी वहां से हटा दिया गया है. इन सभी शेरों को विशेष देखरेख में रखा गया है. हालांकि इनमें सीडीवी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं और ये सभी सेहतमंद हैं."रमुख वन्य संरक्षक डीटी वसावाड़ा ने कहा कि संक्रमण की वजह से शेरों की श्वसन प्रणाली काम करना बंद कर देती है. ये संक्रमण सिर्फ सरसिया इलाके के शेरों में पाया गया है.
वसावाड़ा कहते हैं, "सरसिया इलाका गुजरात की शेरों की आबादी वाले इलाके का सिर्फ़ एक फ़ीसदी है."
सरकार ने 140 टीमें बनाई हैं, जिनमें 550 लोग काम कर रहे हैं. इनमें उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सा रिसर्च संस्थान के पांच, दिल्ली के चिड़ियाघर के पांच और इटावा की लायन सफारी के दो विशेषज्ञ शामिल हैं.
सरकार का दावा है कि ये टीमें शेरों की आबादी वाले गिर और ग्रेटर गिर के 600 शेरों पर नज़र बनाए हुए हैं. टीमों ने पाया कि सिर्फ़ नौ शेर ही बीमार हैं. इनमें से चार को जंगल में ही उपचार दे दिया गया, जबकि पांच को रेस्क्यू सेंटर में ले जाया गया है.
डीटी वसावाड़ा ने बीबीसी से कहा कि इन पांच शेरों को निगरानी में रखा गया है.
सीडीवी की वेक्सिन पांच अक्तूबर तक गुजरात लाई जा सकती है. "जानवरों का विशेषज्ञों की देखरेख में वेक्सिनेशन किया जाएगा."
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
रंजन गोगोई ने बुधवार को पदभार ग्रहण करके के बाद कहा कि कोई फांसी पर
चढ़ने वाला है या किसी को उसके घर से बेदखल कर दिया गया है, तब ही तत्काल
सुनवाई होगी.
उन्होंने कहा अर्जेंट मैटर का मतलब अर्जेंट मैटर होता है.हिंदुस्तान टाइम्स
उन्होंने कहा कि गठबंधन के लिए कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाना चाहिए. यदि कांग्रेस देर करेगी तो आगामी विधानसभा चुनावों में दूसरे दल अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे.
अखिलेश की ये टिप्पणी मायावती के उस बयान के बाद आई है, जिसमें बसपा प्रमुख ने कहा है कि उनकी पार्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश विधान
सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 105 रुपये बढ़ाकर 1,840 रुपये प्रति क्विंटल (100 किलोग्राम) कर दिया है.
इसके अलावा चना, बाजरा, मसूर, सरसों के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक आगामी चुनावों और मंगलवार को किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है.
सरकार का दावा है कि किसानों को लागत का डेढ़ गुना दाम मिल पाएगा.
सभा चुनावों में अकेले या क्षेत्रीय दलों के साथ चुनाव लड़ेगीं.
दैनिक जागरण के मुताबिक अखिलेश यादव ने पत्रकारों से कहा, "मैं फिर दोहरा रहा हूं, गठबंधन की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है. उसे समान विचारधारा वाले राजनीतिक 018 के दौरान चरमपंथी हमलों में 37 पुलिसकर्मियों की मौत हुई. बीते 20 सालों में सबसे अधिकधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण पुरस्कार 'चैंपियंस ऑफ द अर्थ' अवॉर्ड से नवाज़ा गया. मुताबिक दिल्ली स्थित प्रवासी भारतीय केंद्र में एक समारोह के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने यह पुरस्कार दिया.
पुरस्कार समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज समेत मोदी मंत्रिमंडल के तमाम सदस्य भी मौजूद रहें. इस दौरान स्वराज ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पैरवी के लिए अग्रणी कार्यों और 2022 तक एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक को भारत से हटाने के संकल्प के चलते नेतृत्व श्रेणी में चुना गया.
जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों की ही मौत हुई है. ये आंकड़े पुलिस ने खुद जारी किए हैं.
द हिंदू अख़बार के मुताबिक मारे गए 37 पुलिसकर्मियों में से आठ स्पेशल पुलिस ऑफिसर थे जबकि 29 पुलिस जवान.
पुलिस आंकड़ों के मुताबिक 2017 के दौरान 31 पुलिसकर्मी चरमपंथी हमलों में मारे गए थे.
2016 में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद से घाटी में चरमपंथी हमले बढ़े हैं.
दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए."
अखिलेश ने कहा कि वो एक बात जानते हैं कि बसपा किसी के डर से कोई फ़ैसला नहीं लेगी.
अख़बार के मुताबिक रंजन गोगोई ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर ही मामलों की अविलंब सुनवाई होगी.
चीफ़ जस्टिस के पद पर पहुंचने वाले गोगोई पूर्वोत्तर के पहले जज हैं. उनका कार्यकाल 17 नवंबर 2019 तक रहेगा.
No comments:
Post a Comment